Warner’s half-century in Australian practice match: आस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच में वार्नर का अर्धशतक

0
528

लंदन ।  एशेज श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच आपस में खेले गए अभ्यास मैच में डेविड वार्नर ने अर्धशतक जमाया । एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पहले यह आस्ट्रेलिया का एकमात्र अभ्यास मैच है । गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे वार्नर का 16 महीने में यह पहला चार दिवसीय मैच है । उन्होंने 94 गेंद में 58 रन बनाये । ब्राड हाडिन और ग्रीम हिक एकादश के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये । हिक की टीम ने 120 रन पर आउट होने के बाद पहली पारी में 15 रन की बढत बना ली थी । मिशेल मार्श के पांच विकेट की बदौलत हाडिन की टीम 170 रन पर आउट हो गई जिससे हिक एकादश को जीत के लिये 156 रन चाहिये थे । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हिक एकादश ने दो विकेट पर 35 रन बना लिये थे ।