Warner became father of third daughter : वार्नर के घर जन्मी तीसरी बिटिया

0
529

लंदन।आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तीसरे बच्चे के पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी कैंडाइस ने यहां तीसरी बिटिया को जन्म दिया। विश्व कप में अब तक आठ मैचों में सर्वाधिक 516 रन बनाने वाले वार्नर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बिटिया इसला रोज के जन्म की जानकारी दी। वार्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट पर लिखा, ह्यह्यहमने अपने परिवार की नयी सदस्या इसला रोज वार्नर का कल रात दस बजकर 30 मिनट पर स्वागत किया। कैंडाइस वार्नर अद्भुत है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उसकी बड़ी बहनों का खुशी का ठिकाना नहीं है। ह्णह्ण इसला रोज के जन्म का मतलब है कि वार्नर की अब पांच साल से छोटी तीन बेटियां हो गयी है। कैंडाइस ने इससे पहले आस्ट्रेलिया में इवी मी और इंडी री को जन्म दिया था। कैंडाइस का पिछले साल गर्भपात हो गया था। वह नहीं चाहती थी कि टूनार्मेंट में उनके पति को किसी तरह की परेशानी हो और इसलिए लंदन आ गयी थी। बिटिया के जन्म से वार्नर का विश्व कप का कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पूर्व टीम से जुड़ जाएंगे। आस्ट्रेलिया पहले ही विश्व कप सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुका है।