Warm Clothes Distribution Campaign : समाज सेवा संगठन द्वारा 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगा गर्म कपड़े वितरण अभियान

0
152
Warm Clothes Distribution Campaign
Aaj Samaj (आज समाज),Warm Clothes Distribution Campaign, पानीपत : रविवार को समाज सेवा संगठन की मीटिंग अग्रवाल मंडी में सम्पन्न हुई। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवियों के सहयोग से समाज सेवा संगठन की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्म कपड़े वितरण अभियान 17 दिसंबर रविवार से शुरू होकर से 14 जनवरी रविवार मकर संक्रान्ति तक चलेगा। जैन ने कहा सर्दी का मौसम है बहुत बुजुर्ग औरतें, बच्चे खुले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और तन पर पूरे कपड़े भी नहीं होते और स्लम बस्तियों में मजदूर परिवार रहते हैं, जो नए गर्म कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं होते, जबकि हम और हमारे बच्चे घरों में रहते हैं और सभी सुख सुविधा होने के बावजूद भी सर्दी नहीं जाती। हम सबका फर्ज बनता है ऊपर वाले ने हमे दिया है जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर प्रवीण जैन, गंगा गुप्ता, विकास जैन, कैलाश जैन, नीरज जैन, अमित जैन, राजिंदर जैन, अनिल सिंगला, दीपक गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook