नेकी की दीवार मुहिम के तहत लोहड़ी पर्व पर बांटे गर्म वस्त्र

0
271
Warm clothes distributed on Lohri festival under Neki Ki Deewar campaign
Warm clothes distributed on Lohri festival under Neki Ki Deewar campaign

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में विगत 10 दिनों से चल रही नेकी की दीवार मुहिम के तहत आज मकर सक्रांति की पूर्वसंध्या पर लोहड़ी पर्व के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र कोट, पेंट, शर्ट,स्वेटर, कंबल आदि बांटे गए।

जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र कोट, पेंट, शर्ट,स्वेटर, कंबल आदि बांटे

उपरोक्त जानकारी देते हुए इस मुहिम के आयोजक नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि विगत 10 दिनों से जरूरतमंद लोगों के लिए चल रही इस मुहिम के तहत अब तक लगभग 900 जरूरतमंद व्यक्ति लाभ उठा चुके हैं ।उन्होंने बताया कि जितने दिनों तक कड़ाके की सर्दी चलती रहेगी तब तक हमारी यह मुहिम भी चलती रहेगी ।आज इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, राजेश शर्मा झाड़ली, विकास तिवाड़ी, रोशनलाल सैनी आदि विशेष तौर पर सहयोगी रहे ।

ये भी पढ़ें :भा के यू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मानने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व

ये भी पढ़ें :नहीं थम रहा ओवरलोड टूट रही सड़कें, सो रहे हैं अधिकारी

Connect With Us: Twitter Facebook