आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़,(Waris Punjab de chief Amritpal): ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह ने भागने के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसे बुधवार को जालंधर से बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से लावारिस हालत में बाइक मिली है। पुलिस ने इस बीच बुधवार दोपहर को अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल की मां से भी पूछताछ की। एक घंटे तक पूछताछ की गई लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि पूछताछ किस मामले में की गई।
- वारिस पंजाब दे’ प्रमुख की मां से एक घंटे तक पूछताछ
- जालंधर से 45 किमी दूर दारापुर में मिली मोटरसाइकिल
शनिवार को आपरेशन अमृतपाल शुरू किया
बता दें कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने गत सप्ताह शनिवार को आपरेशन अमृतपाल शुरू किया था और बुधवार को तलाश का पांचवां दिन था। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन गिल ने बताया है कि अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया गया है। इसी के साथ पंजाब में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस काम कर रही है।
कई वीडियो और फोटो जारी गए
उन्होंने कहा है कि राज्य में स्थिति पूरी तरह से स्थिर और नियंत्रण में है। कई जगह पर दबिश देकर भी अमृतपाल की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कई वीडियो और फोटो जारी कर उसके फरार होने पर जताए जा रहे संदेह को दूर करने का प्रयास किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमृतपाल अपनी मर्सिडीज गाड़ी में बैठकर जालंधर के गुरुद्वारा नंगल अंबिया पहुंचता है।
ग्रंथी को बंधक बनाकर बदला हुलिया
पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ब्रेजा कार से नंगल अंबिया गांव पहुंचा। इसके बाद उसने गुरुद्वारे के ग्रंथी को बंधक बनाया और यहीं पर हुलिया बदला। इसके बाद वह बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने ब्रेजा कार शाहकोट में मनप्रीत मन्ना के घर से बरामद की है। मन्ना को अमृतपाल का मीडिया एडवाइजर बताया जा रहा है। उसके अलावा गुरदीप दीपा, हरप्रीत हैप्पी और गुरभेज भेज्जा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं ब्रेजा कार से राइफल, वॉकी टॉकी और तलवारें जब्त की गई हैं। अमृतपाल भागने के लिए आखिरी बार ब्रेजा में सवार हुआ।
लंदन में तिरंगे का अपमान करने वाला अवतार सिंह खंडा अरेस्ट
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडा प्रतिबंधित ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का मेंबर है।
अमृतपाल का हैंडलर है कुवंत सिंह खुखराना का बेटा खंडा
पंजाब में चल रही जांच के मुताबिक खंडा कोई और नहीं बल्कि यह शख्स अमृतपाल का हैंडलर है। इसी के साथ वह खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स से जुड़े रहे कुवंत सिंह खुखराना का बेटा है। पाकिस्तान में छिप कर बैठे बीकेआई के प्रमुख सदस्य परमजीत सिंह पम्मा का भी खंडा करीबी है। पम्मे के आदेश पर ही अवतार सिंह एक्शन लेता है। पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि दुबई में लग्जरी लाइफ जीने वाला अमृतपाल अपने चाचा का ट्रांसपोर्ट का काम संभालता था, लेकिन कुछ साल पहले चाचा अपने परिवार के साथ कनाडा चला गया था। अमृतपाल इस दौरान कुछ देशों में गया था। जहां उसका संपर्क इङक के करीबियों से हुआ।
ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update News: अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस, 154 लोग गिरफ्तार