नई दिल्ली। आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि भले ही हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे। हालांकि विवाद के बाद भी उन्होंने अपने बयान पर माफी नहीं मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मेरे बयान को गलत और तोड़मोड़ कर पेश किया गया है। वहीं इस बयान पर तेलंगाना से भाजपा विधायक ने खुला चैलेंज दिया है कि एक बार ट्रायल करके देख लो। भाजपा सांसद ने तो पठान को उत्तर प्रदेश आने का न्योता भी दे दिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टाइगर राजा सिंह ने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेगा उनके खिलाफ एफआईआर नहीं बल्कि पाकिस्तान छोड़कर आना चाहिए। वारिस पठान कहता है कि 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे। ये किस भाषा का उपयोग कर रहे हो। क्या तुम लोग हम पर भारी पड़ोगे? क्या एक बार ट्रायल देख लेंगे है इतना दम आप में। उन्होंने कहा है कि वो वारिस है या लावारिस है। कहता है कि इनकी शेरनियां सड़कों पर बैठी है तो हमें पसीने आ गए। इनकी शेरनियां 500 रुपये देकर रोड पर बैठती है। इनकी शेरनियां अगर रोड पर आ गई तो शेर क्या जंगल में झक मारने गए है और क्या इनके शेर नपुंसक हैं। अगर हमारे हिंदुस्तानी शेर घर से निकल गए तो किन-किन शेरनियों का शिकार करेंगे। खुला चैलेंज देता हूं कि आ जा। हालांकि आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने भी कहा कि ‘ये बयान शर्मनाक है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम भाजपा की बी-टीम के रूप में काम कर रही है। अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा जैसे नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जो भी उत्तेजक बयान दे उसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।