लगातार चुनाव जीतते आ रहे पार्षदों के वार्ड आरक्षित
Hisar News (आज समाज) हिसार: निगम चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर गत दिवस वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शनिवार को लघु सचिवालय में एडहॉक कमेटी की बैठक में ड्रा निकालने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस बैठक में एडहॉक कमेटी के सदस्यों में निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना, निवर्तमान पार्षद अनिल जैन, जय प्रकाश, प्रीतम सैनी, भूप सिंह रोहिल्ला, पिंकी शर्मा शामिल थे। डीसी आॅफिस में निकाले गए ड्रा में एससी वर्ग के लिए 3 वार्ड, बीसी-ए के लिए 2 और बीसी-बी महिला के लिए 1 वार्ड और महिलाओं के लिए 4 वार्ड आरक्षित किए गए।

इसमें कई वार्ड सामान्य वर्ग से महिला तो महिला वार्ड से बीसी-ए के लिए आरक्षित किए गए हैं। लगातार 3 से 4 बार से पार्षद का चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे पार्षदों को इस बार घर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि उनके वार्ड आरक्षित हो गए हैं।

एसडीएम बरवाला की मौजूदगी में निकाले गए ड्रा

ऐसे में यह तय है कि ड्रा पर बवाल मचेगा। एससी के लिए आरक्षण के लिए ड्रा से पहले पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने वार्ड नंबर 16 की जनसंख्या पर सवाल उठाए और हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। यह ड्रा उपायुक्त के प्रतिनिधि एवं एसडीएम बरवाला वेद प्रकाश की अध्यक्षता में निकाला गया।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल