- नहीं आ रहा कोई सफाईकर्मी, 1 महीने से सड़ रहा कूड़ा
Aaj Samaj (आज समाज), Ward-9 Railway Road, अंबाला सिटी :
वार्ड-9 में सफाई न होने से गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। बार – बार शिकायत करने के बाद भी कोई सफाईकर्मी नहीं आता है। वार्ड -9 में अनिल दरोगा की ड्यूटी है लेकिन उन्हें फोन करने पर वह सिर्फ सफाई का आश्वासन देते हैं लेकिन कोई भी सफाई कर्मी कूड़ा उठाने नहीं आता है। इतने समय से पड़े कूड़े के ढेर के कारण दुर्गंध के कारण निकलना भी मुश्किल होता है। इतना ही नही बारिश के दिनों में यही कूड़ा बहकर नाले में चला जाता है और जलभराव हो जाता है। जिस कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ आने के पहले से नाला पड़ा है बंद
अभी दिलों पहले अंबाला में बाढ़ आई थी। जिस कारण जिले के हर इलाके में जलभराव हो गया था और कई जगह तो पानी लोगों के घरों में घुस गया था। इस बार का मुख्य कारण नालों की सफाई ना होना ही था। फाटक वाली गली में जो नाला मुख्य नाले से जुड़ता है वह पिछले काफी समय से बंद है। जिसे खुलवाने के लिए बार – बार दारोगा से शिकायत की गई लेकिन से बार-बार आश्वासन ही दिया।
पिछले सप्ताह कुछ सफाई कर्मी बड़े नाले की सफाई करने के लिए आए थे लेकिन वह सिर्फ बाहर के एरिया में लाले साफ करके चले गए। नया बांस से रेलवे रोड को जाने वाले नाले के ऊपर तकरीबन चार से पांच मैन होल हैं। सफाई कर्मचारी से साफ करे बिना ही चले गए। जिस कारण अभी तक फाटक वाले गली के नाले में पानी खड़ा है और पानी की निकासी नहीं हो पा रही। इस लापरवाही के कारण लोगों में रोष है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासनिक गुहार लगाई है कि उनकी एरिया में नियमित तौर पर सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। जिससे लोगों के परेशानी दूर हो सकें।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार
Connect With Us: Twitter Facebook