हुड्डा ने दिल्ली में की विधायकों के साथ बैठक
विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों को एकजुट कर हाईकमान पर दवाब बनाना चाहते है हुड्डा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस प्रधान और नेता विपक्ष के पद को लेकर कांग्रेस के अंदर एक बार फिर घमासान मंच गया है। राहुल गांधी के बयान के बाद शुरू हुई बहस के बाद कलह बढ़ती जा रही है। दरअसल, हरियणा विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने किसी नेता का नाम लिए बिना कहा था कि हरियाणा में कुछ नेताओं के हित पार्टी से ऊपर हो गए थे जिसकी वजह से ऐसे नतीजे आए। राहुल के इस बयान के बाद हुड्डा और सैलजा दोनों ने चुप्पी साध ली। इसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि हरियाणा कांग्रेस में अब हाईकमान बड़े बदलावों की ओर बढ़ सकता है। इसकी शुरूआत विधायक दल के नेता, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को बदलकर की जा सकती है। इन सब के बीच गत रात्रि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दिल्ली आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई।
बैठक में 31 विधायकों के पहुंचने की खबर है। विधायकों को एकजुट कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा हाईकमान पर दवाब बनाना चाहते है। वह अपनी पंसद के थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा को नेता विपक्ष व झज्जर से विधायक गीता भुक्कल को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर बैठाना चाहते है। वहीं राहुल गांधी के बयान के बाद सैलजा गुट भी प्रदेश में एक्टिव हो गया है। सैलजा पूर्व सीएम के बेटे व पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन को नेता विपक्ष बनाना चाहती है। वहीं कांग्रेस हाईकमान सांसद कुमारी सैलजा को प्रदेशाध्यक्ष के पद पर बैठाना चाहता है। सैलजा गुट को रोकने के लिए ही हुड्डा ने विधायकों को एकजुट कर हाईकमान को संदेश दिया है कि दोनों पद उनकी पंसद के नेता से भरें जाए।
यह विधायक हुए शामिल
दिल्ली हुड्डा आवास पर बैठक में कुलदीप वत्स, रघुबीर कादियान, भारत भूषण बत्रा, जस्सी पेटवाड़, अशोक अरोड़ा, बलवान सिंह दौलतपुरिया, भरत बेनीवाल, मामन खान, मोहम्मद इलियास, आफताब अहमद, विकास सहारण, राजबीर फरटिया, शकुंतला खटक, विनेश फोगाट, भुक्कल, पूजा चौधरी, निर्मल चौधरी, मनदीप चट्ठा, रामकरण काला, देवेंद्र हंस, इंदूराज नरवाल, जरनेल सिंह, शशीपाल, चंद्र प्रकाश, गोकुल सेतिया, मंजू चौधरी, बलराम डांगी, रघुबीर सिह, नरेश सेलवाल आदि विधायकों ने शिरकत की। इसके अलावा चुनाव हार चुके प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और राव दान सिंह ने भी इस बैठक में भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Haryana News: पानीपत से लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा कालुया गिरफ्तार