Aaj Samaj (आज समाज), Waqf Board Land Scam, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान के दिल्ली-एनसीआर स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई कर रहा है।
पिछले साल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अमानतुल्ला से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में छापेमारी की थी और उस दौरान 12 लाख रुपए कैश, 1 बिना लाइसेंस बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे।

  • पिछले साल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की थी रेड

पहले सीबीआई भी इस मामले में कार्रवाई कर चुकी है

सीबीआई भी पहले इस मामले में कार्रवाई कर चुकी है। उसके बाद ईडी ने इस मामले को टेकओवर किया था। सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी में दर्ज मामलों का संज्ञान लेते हुए ईडी ने आज कारवाई की है। जांच एजेंसी के वरिष्ठ सूत्र अधिकारी के मुताबिक यह सर्च आपरेशन दिल्ली वफ्फ बोर्ड से जुड़े फर्जीवाड़े व मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।

सीबीआई ने पिछले वर्ष गिरफ्तार किया था

पिछले साल सितंबर में सीबीआई की टीम ने अमानतउल्ला को गिरफ्तार भी किया था। अब उसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी की बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। बताया गया है कि ईडी अमानतुल्ला खान सहित मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ कुल 13 लोकेशन पर सर्च कर रहा है।

सीबीआई व एसीबी ने 2020 में केस दर्ज किया था

अमानतुल्ला खान पर 2018 से 2020 के बीच गड़बड़ी का आरोप लगा था। 2020 में सीबीआई और दिल्ली की एसीबी ने मामले को सबसे पहले दर्ज किया था। दरअसल अमानतुल्ला पहले दिल्ली वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। जब वह इस पद पर थे, उसी दौरान दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती करने का आरोप लगा था। इसी केस में एसीबी ब्रांच ने पिछले साल अमानतुल्ला को गिरफ्तार भी किया था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook