Waqf (Amendment) Bill, (आज समाज), नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर आज दिल्ली में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक थी जिसमें विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। बढ़ता शोर-शराबा देखकर विपक्ष के 10 सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
सांसद कल्याण बनर्जी ने असंसदीय भाषा यूज की : जगदंबिका
जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी पर उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा कथित रूप से किए गए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई, जिस वजह से 10 सदस्यों को जेपीसी की बैठक से एक दिन के लिए सस्पेंड निलंबित कर दिया गया है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पेश किया निलंबन का प्रस्ताव
जगदंबिका पाल ने बताया कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी सांसदों को बैठक जारी न रखने देने के दौरान चिल्लाने और नारेबाजी करने के बाद हंगामा करने के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने बताया कि विपक्ष के सुझाव पर ही हमने मीरवाइज उमर फारूक को समय दिया था। जेपीसी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कल्याण बनर्जी ने मेरे खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे गाली दी। मैं कल्याण बनर्जी से बैठक में आमंत्रित सदस्यों को बोलने देने का अनुरोध करता रहा। इसके बावजूद वह हंगामा करने पर अड़े रहे।
जल्दबाजी करने के आरोप गलत : जगदंबिका पाल
दिल्ली विधानसभा चुनावों के कारण जेपीसी बैठक की कार्यवाही में जल्दबाजी के आरोपों का जवाब देते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि यह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू थे जिन्होंने स्पीकर से विधेयक को जेपीसी को भेजने का आग्रह किया था, न कि विपक्ष ने। जगदंबिका पाल ने कहा, अगर सरकार चीजों में जल्दबाजी करना चाहती थी, तो वह विधेयक को जेपीसी को क्यों भेजती? सरकार के पास लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत है। विपक्ष ने ऐसा नहीं किया, लेकिन किरेन रिजिजू ने संसद में इसे पेश करने के बाद खुद स्पीकर से विधेयक को जेपीसी को भेजने का आग्रह किया।
निलंबित सांसदों में ये शामिल
निलंबित सांसदों में मोहम्मद जावेद, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कल्याण बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता ए राजा, आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और नासिर हुसैन, समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता मोहिबुल्लाह नदवी, एम. अब्दुल्ला, शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत, नदीमुल हक और कांग्रेस के इमरान मसूद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : National Girl Child Day: बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध : मोदी