Waqat keeper Saha can recover from injury soon, landed at practice ground with team in Sydney: जल्द चोट से उबर सकते हैं वेकट कीपर साहा, सिडनी में टीम के साथ उतरे प्रैक्टिस ग्राउंड पर

0
431

सिडनी। भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। साहा ने बुधवार को सिडनी में टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। उनके फिर से प्रैक्टिस ग्राउंड पर उतरने से उम्मीद की जा रही है कि वह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने तक हैमस्ट्रिंग चोट से पूरी तरह उबर जाएंगे। बता दें कि एडिलेड में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी भी एक महीने का समय बाकी है। आस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर सेशुरू होगी। बता दें कि साहा आईपीएल खेलने के दौरान चोटिल हुए थे। रिद्धिमन साहा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे। उनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 36 साल के विकेटकीपर इस चोट के कारण आईपीएल के एलिमिनेटर और दूसरे क्वालिफॉयर मैच में नहीं खेल पाए थे। साहा को बुधवार को नेट पर श्रीलका के बाएं हाथ के विशेषज्ञ नुवान सेनेवीरत्ने और भारत के दाएं हाथ के गेंदबाज दयानंद गरानी का थ्रोडाउन का काफी समय तक सामना करते हुए देखा गया। साहा का यह वीडियो बीसीसीआई की ओर से अपलोड किया गया है।