Wao Mart Launched

वीरेंद्र कंवर ने मुबारिकपुर में वाओ मार्ट का किया शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, ऊना
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि महिलाओं को सशक्त एवं स्वाबलंबी बनाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 हजार महिला स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं, जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सोमभद्रा ब्रांड का नाम दिया गया है। वे बुधवार को मुबारिकपुर में 40 लाख रुपए से निर्मित वाओ मार्ट का शुभारंभ करने के मौके पर बोल रहे थे।

Wao Mart Launched

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह वाओ मार्ट ग्रामीण विकास विभाग ने नाबार्ड के साथ मिलकर तैयार किया है। उन्होंने कहा कि वाओ मार्ट एक उपयुक्त स्थान पर खोला गया है, जहां स्वयं सहायता समूहों के तैयार किए उत्पादों की बिक्री अधिक होगी, क्योंकि इस रास्ते से हजारों श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दर्शनार्थ जाते हैं। इससे स्वयं सहायता समूहों के तैयार उत्पादों को बेचने में काफी आसानी रहेगी और उन्हें आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पादों को बेचने के लिए राज्य में हिमईरा के माध्यम से 100 से अधिक दुकानें भी खोली गई हैं।

Wao Mart Launched

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला व राज्य स्तर पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सेल करने के लिए साप्ताहिक मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ करने में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का काफी बड़ा योगदान रहेगा। कंवर ने कहा कि बैंबू इंडिया के सहयोग से जिला ऊना के बसाल में एक बड़ा प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। उन्होंने कहा कि अब विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के तैयार किए गए उत्पाद ऐमेजॉन वेबसाइट पर दुनिया भर के लोग क्रय करेंगे।

Wao Mart Launched

इस मौके पर वाओ मार्ट के लिए विधायक राजेश ठाकुर ने अपनी ऐच्छिक निधि से कौशल विकास केंद्र में पतल बनाने वाली मशीन लगाने के लिए 75 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, चिंतपूर्णी विधायक बलवीर चौधरी, डीसी राघव शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम अंब मनेश यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Wao Mart Launched

Read Also : Himachal News In Hindi एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक में 2989.44 करोड़ रुपए निवेश के 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान

Connect With Us : Twitter Facebook