Punjab Crime News : बब्बर खालसा का वांछित आतंकी भारत लाया गया

0
70
बब्बर खालसा का वांछित आतंकी भारत लाया गया
बब्बर खालसा का वांछित आतंकी भारत लाया गया

एनआईए ने इंटरपोल की मदद से यूएई से किया गिरफ्तार

विदेश में बैठकर पंजाब में आतंकी वारदातों को दे रहा था अंजाम

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जहां प्रदेश पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। वहीं अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एनआईए की टीम ने बब्बर खालसा आतंकी तरसेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

उसे यूएई से पकड़ा गया है। एनआईए और इंटरपोल की मदद से आतंकी तरसेम सिंह को शुक्रवार को भारत लाया गया है। अब एनआईए आतंकी तरसेम सिंह से बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के अन्य आतंकियों, भारत में उनके आतंकी मॉड्यूल को आॅपरेट कर रहे आरोपियों और देश में हुई बड़ी वारदातों के पीछे उसकी क्या भूमिका रही, इन सभी से आतंकी तरसेम सिंह से एनआईए पूछताछ करेगी।

आतंकी लखबीर सिंह लंडा का सगा भाई है तरसेम सिंह

जानकार के अनुसार आतंकी तरसेम सिंह आतंकी लखबीर लंडा का सगा भाई है। तरसेम सिंह पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर संधू उर्फ रिंदा और अपने भाई लखबीर लंडा के लगातार संपर्क में था। इन दोनों के इशारे पर भारत में आतंकी साजिशों को अंजाम दे रहा था।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि आतंकी तरसेम सिंह पंजाब के जिला मोहाली में हुए आरपीजी अटैक का भी मास्टर माइंड है। ऐसे में आने वाले दिनों में एनआईए इस मामले में भी बड़ा खुलासा कर सकती है।