Wakf Bill Passed In Rajya Sabha, (आज समाज) नई दिल्ली वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी पास हो गया। गुरुवार को इस पर भी 12 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा चली। बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े वहीं विरोध में 95 मत पड़े। अब राष्ट्रपति की सहमति के बाद विधेयक कानून बनेगा। इससे पहले बुधवार देर रात करीब 12 घंटे की बहस के बाद बिल  बहुमत के साथ लोकसभा में पास हो गया था। वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया और इनमें से 288 ने बिल के पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले।

ये भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill: लोकसभा में बिल पास, आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा

किरेन रिजिजू ने पेश किया था विधेयक

केंद्रीय संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को विधेयक राज्यसभा में पेश किया और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, वक्फ को लेकर जेपीसी ने जितना काम किया, उतना काम किसी कमेटी ने नहीं किया। व्यापक चर्चा के बाद तैयार किए गए बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Indian Sufi Foundation: अध्यक्ष कशिश वारसी ने किया वक्फ बिल का स्वागत

गरीब मुसलमानों को इंसाफ हमारा उद्देश्य

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि संशोधित बिल में मुसलमानों के धार्मिक क्रियाकलापों में किसी तरह का हस्तक्षेप कोई गैर मुस्लिम नहीं करेगा। उन्होंने कहा, हमने जवाबदेही, पारदर्शिता व शुद्धता पर केंद्रित बदलाव किए हैं। रिजिजू ने कहा, हम किसी की धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने के लिए नहीं हैं, बल्कि गरीब मुसलमानों को इंसाफ मिले, यही वक्फ विधेयक संशोधन का उद्देश्य है।

वक्फ ने एक बार ताजमहल पर अपना दावा कर दिया था

सदन में चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एमपी सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वक्फ ने तो एक बार ताजमहल पर भी अपना दावा कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में वक्फ को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद ये लोग चुप हुए थे। वहीं ओडिशा की राजनीतिक पार्टी बीजू जनता दल ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी नहीं किया था। उसने उनपर फैसला छोड़ दिया था। बीजेडी ने कहा था कि सांसद खुद सुनें और वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना निर्णय लें।

मौजूदा ड्राफ्ट में हमने कई बदलाव किए हैं : रिजिजू

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि वक्फ विधेयक के मूल ड्राफ्ट और मौजूदा ड्राफ्ट में हमने कई बदलाव किए हैं। जेपीसी ने सभी के सुझाव के आधार पर ये चेंज किए हैं। कमेटी में अधिकतर लोगों के सुझावों को माना गया है। और यह भी बात है कि सभी सुझावों को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें : Parliament Live Updates: वक्फ संशोधन विधेयक चर्चा के लिए राज्यसभा में पेश