VVIP Number Now For General Public मुख्यमंत्री ने की अपनी चार गाडि़यों के 0001 नम्बर छोड़ने की घोषणा

0
282
Conflict in Punjab and Haryana

VVIP Number Now For General Public

वाहनों के सभी वीवीआईपी नम्बर अब आम जनता के लिए छोड़े

ई-ऑक्शन के माध्यम से पुरानी सरकारी गाडि़यों के नम्बरों से लगभग 18 करोड़ रूपये का राजस्व मिलने का अनुमान

आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सादगी भरे जीवन जीने का एक और उदाहरण पेश करते हुए आज मुख्यमंत्री के कार काफिले में शामिल चार गाडि़यों के 0001 नम्बर छोड़ने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा मंत्रिमंडल के बैठक में आए हरियाणा मोटर वाहन नियम 1993 में संशोधन पर आए एक एजेंडे पर चर्चा के दौरान की।

आज से वाहनों के सभी वीवीआईपी नम्बर अब आम जनता के लिए VVIP Number Now For General Public

बाद में मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि आज से वाहनों के सभी वीवीआईपी नम्बर अब आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे जो ई-ऑक्शन के माध्यम से लिए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने भी अपनी गाड़ी का वीवीआईपी रजिस्ट्रेशन नम्बर आज से छोड़ने की घोषणा की है। इस प्रकार वीवीआईपी नम्बर रखने के शौकीन जनता के लिए 179 सरकारी गडि़यों के नम्बर ई-ऑक्शन से मिल सकेंगे।

सरकार का प्रस्ताव : सरकारी गाडि़यों के नम्बर के लिए एचआर-जीओवी नाम से एक नई सीरीज़ शुरू की जाए VVIP Number Now For General Public

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रस्ताव है कि सभी सरकारी गाडि़यों के नम्बर के लिए एचआर-जीओवी नाम से एक नई सीरीज़ शुरू की जाए ताकि सरकारी गाडि़यों की पहचान अलग से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अनुमान है कि ई-ऑक्शन से मिलने वाला 179 गाडि़यों के नंबरों से 18 करोड़ रूपये का राजस्व जनता के काम आयेगा।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर एन.सी.आर. में गाडि़यां ग्रीन टेक्नोलॉजी से चलें VVIP Number Now For General Public

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर एन.सी.आर. में गाडि़यां ग्रीन टेक्नोलॉजी से चलें, इसके लिए फरीदाबाद की एक कम्पनी ने ग्रीन हाईड्रोजन की उत्पादन की शुरूआत भी कर दी है। उन्होने बताया कि दो गाडि़यों में ग्रीन हाईड्रोजन के उपयोग की शुरूआत की गई है। जिनमें से एक गाड़ी प्रयोग तौर पर स्वयं नितिन गड़करी के पास है तथा गत दिनांक 4 अप्रैल को श्री गडकरी ने गाड़ी में सवारी भी की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक, डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

VVIP Number Now For General Public

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Face