Vrindavan Trust Panipat ने तीन दिन हेल्‍थ पर्व मनाया, आईबीएम अस्पताल में कराया लोगों का चेकअप

0
231
Vrindavan Trust Panipat
Vrindavan Trust Panipat
  • पांच सौ से ज्यादा लोगों की निशुल्क जांच की गई, आगे भी कैंप लगाए जाएंगे
Aaj Samaj (आज समाज),Vrindavan Trust Panipat, पानीपत : शहर की प्रमुख धार्मिक संस्था वृंदावन ट्रस्ट ने तीन दिन तक हेल्‍थ पर्व मनाया। पांच सौ से ज्यादा लोगों की  निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई। यह कैंप जाटल रोड पर स्थित आईबीएम अस्पताल में लगाया गया। कैंप में मॉडल टाउन, किशनपुरा, सेक्टर 11, तहसील कैंप, आठ मरला से लेकर अंसल तक के लोगों ने जांच कराई। स्‍वास्‍थ्‍य जांच के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। वृंदावन ट्रस्ट के प्रधान राकेश बंसल, महासचिव हरीश बंसल एवं संरक्षक विकास गोयल ने कैंप के दौरान कहा कि हम आमतौर पर अपना ध्यान नहीं रखते। यह सोचते हैं कि परिवार के लिए काम कर लेते हैं। लेकिन परिवार के बारे में भी तभी सोच सकेंगे, जब आप स्वस्थ होंगे। बीमार न होने पर भी चेकअप कराते रहें। शारीरिक अभ्यास करना न छोडें। अनुभवी चिकित्सकों ने यहां बताया कि हम छोटी सी लापरवाही बरतकर खुद का स्‍वास्‍थ्‍य खराब कर लेते हैं।

कैशलेस इलाज की सुविधा

आईबीएम अस्पताल के निदेशक डॉ.गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि पद्मश्री डॉ.प्रवीण चंद्रा की मेंटरशिप में टीम हार्ट का विशेष ध्यान रख रही है। पानीपत के लोगों को सुविधा पहले नहीं मिल पाती थी, उसे आईबीएम अस्पताल ने मुहैया कराया है। अब मरीज को रेफर करने की आवश्यकता नहीं है। समय पर इलाज हो सकेगा। खर्च भी दिल्ली और चंडीगढ़ से कम होगा। सरकारी एवं निजी बीमा कंपनियों के पैनल पर आईबीएम अस्पताल है। कैशलेस इलाज की सुविधा है। ट्रस्ट के प्रधान राकेश बंसल ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों के साथ ही शहर के लोगों ने यहां इलाज कराया है। दशहरा पर्व से पहले यह शिविर इसलिए लगाया गया कि हम बीमारी रूपी बुराई को हरा सकें। स्वस्थ रहना हम सभी का हक है। इस अवसर पर हरीश बंसल, आशीष गर्ग, सुशील बंसल राहुल गुप्‍ता, सतपाल गोयल, अनिल गर्ग, विशाल गुप्ता, अशोक गर्ग, मनीष गोयल, पुनीत गर्ग, अनुभव सिंगला निलेश विक्रम मौजूद रहे।

अनुभवी चिकित्सकों ने किया इलाज

आईबीएम अस्पताल में हड्डी रोग के तीन विशेषज्ञ हैं। तीन हजार से अधिक घुटनों का प्रत्यारोपण कर चुके हैं। हड्डी में एक भी चोट आपको असहाय कर देती है। डॉ.गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि आप निश्चिंत होकर आईबीएम अस्पताल में आ सकते हैं। इसी तरह स्‍ट्रोक जैसे खतरों से बचाव के लिए आप पहले ही चेकअप कराएं। चालीस की उम्र के बाद प्रत्येक वर्ष चेकअप कराना आवश्यक है। कैंप में शुगर, बीपी, फेफड़ों के रोग से लेकर हार्ट तक की बीमारियों का चेकअप हुआ। साथ ही साथ इलाज भी किया गया। डॉ.योगेंद्र सिंह, डॉ.पीयूष बत्रा, डॉ.संतोष गुप्ता, डॉ.मानसा, डॉ.अभिनव, डॉ.भूपेंद्र सिंह, डॉ.मोहित आनंद, डॉ.दिलीप जरवाल, डॉ.अंकित सत्‍यजीत राय ने लोगों का चेकअप किया।