Aaj Samaj (आज समाज),Vrindavan Trust Panipat,पानीपत : हारे का सहारा है बाबा श्याम, इससे ज्यादा कोई राज नहीं, जिसके सिर पर हाथ हो श्याम बाबा का इससे महंगा कोई ताज नहीं। मन में एक विश्वास तू दिल मेरा टूटने ना देगा श्याम बाबा। हाथ ना छूटने देगा बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम बाबा तुम्हारा। हर विपदा पर भारी पड़ता श्री श्याम का एक जयकारा। उक्त विचार वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल ने कहे। मंदिर समिति के प्रधान रोशन लाल छौक्कर ने कहा कि पहले धाम में होली पर श्याम प्रेमियों की भीड़ बिल्कुल ना के बराबर होती थी, लेकिन अब मंदिर में सुबह से ही श्याम प्रेमी बाबा संग होली उत्सव मनाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो श्याम बाबा के दर पर आता है, श्याम बाबा उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं।
श्याम बाबा हारे के सहारे हैं
उन्होंने कहा कि अब मंदिर में सभी के दर्शन सही ढंग से हो इसके इंतजाम किए गए हैं। मंदिर पुजारी ने बताया कि श्याम बाबा हारे के सहारे हैं। यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता। उन्होंने कहा कि अब चुलकाना धाम में पूरे भारत के कोने-कोने से श्याम प्रेमी बाबा श्याम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। सभी श्याम भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो हम श्याम बाबा से प्रार्थना करते हैं। वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल ने सह परिवार भी श्याम बाबा संग होली खेली। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा की भक्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। जैसे-जैसे कलयुग बढ़ता जाएगा, वैसे वैसे श्याम बाबा की पूजा घर-घर में होगी। हरीश बंसल ने कहा कि भीम पुत्र बर्बरीक द्वारा शीश का दान देने के बाद भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए अपने श्याम नाम से कलयुग में पूजे जाने का वरदान मिला था। इस अवसर पर रोशन लाल छौक्कर, हरीश बंसल, पवन वैभव बंसल, सुदेश बंसल, सिमरन इत्यादि मौजूद रहे।
- Indology School Got 2nd Position In Kabaddi Competition : कबड्डी प्रतियोगिता में इंडोलॉजी स्कूल खेल नर्सरी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
- Ek Sham Holi Rasiya Ke Naam : एक शाम होली के रसिया के नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया
Connect With Us: Twitter Facebook