मथुरा। वृंदावन निवासी एवं दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन अधिवक्ता विष्णु शर्मा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए के राष्ट्रीय प्रेसीडेंट डॉ. जे.ए. जयलाल के खिलाफ दिल्ली के मोती नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
वृंदावन निवासी एडवोकेट विष्णु शर्मा द्वारा की गई इस शिकायत में आईएमए प्रेसीडेंट डॉ. जे.ए. जयलाल पर ईसाई धर्म का प्रचार करने और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विष्णु शर्मा ने बताया आईएमए के प्रेसीडेंट अपने अनैतिक बयानों से देश में धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने का काम कर रहे हैं जिससे देश के लोगों में सद्भाव नष्ट हो रहा है।
आईएमए प्रेसीडेंट द्वारा मीडिया एवं सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉम्र्स पर दुश्मनी को बढ़ाने वाला देशद्रोही कृत्य किया है। एडवोकेट विष्णु शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि उन्होंने स्वयं एक टीवी डिबेट में डॉ.जे.ए. जयलाल को स्वामी रामदेव के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना है। यही नहीं, वह स्वामी रामदेव के लिए गालियों का उपयोग करते हुए न सिर्फ उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे थे बल्कि धमकी भी दे रहे थे। एडवोकट विष्णु शर्मा के अनुसार डॉ. जे.ए. जयलाल अपने पद का दुरुपयोग करते हुए देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने कथन की पुष्टि के लिए शिकायती पत्र के साथ उन तमाम बयानों का ब्यौरा भी दिया है जो डॉ. जे.ए. जयलाल द्वारा समय-समय पर विभिन्न वेबसाइट्स पर दिए हैं।
एडवोकट विष्णु शर्मा ने डॉ. जे.ए. जयलाल की उस मंशा का भी पता लगाने की मांग की है जिसके लिए वह आईएमए के पद की आड़ ले रहे हैं। डॉ. जयलाल ने अपने एक साक्षात्कार में यह भी कहा है कि वे चाहते हैं आईएमए ‘जीसस क्राइस्ट के प्यार’ को साझा करे और सभी को यकीन दिलाए कि जीसस ही व्यक्तिगत रूप से रक्षा करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि चर्चों और ईसाई दयाभाव की वजह से ही विश्व में पिछली कई महामारियों और रोगों का इलाज संभव हो पाया है।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Vrindavan resident advocate Vishnu Sharma lodged FIR on President of IMAवृंदावन निवासी...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.