मनीषा रंधावा को कुर्सी बचाने के लिए स्वयं समेत 6 पार्षदों का चाहिए समर्थन
Jind News (आज समाज) जींद: जिला परिषद चेयरपर्सन की कुर्सी को लेकर फैसला आज होगा। चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होगी। वोटिंग का समय दोपहर 12 बजे रख गया है। इससे पहले 13 दिसंबर को यह मीटिंग बुलाई गई थी, लेकिन डीसी मोहम्मद इमरान रजा के छुट्टी पर चले जाने के कारण मीटिंग नहीं हो सकी थी।
चेयरपर्सन गुट की तरफ से दावा किया गया था कि विरोधी गुट के पास बहुमत नहीं था, इसलिए उन्होंने मीटिंग स्थगित करवाई गई थी। उसके बाद दोबारा मीटिंग बुलाने में अब सवा माह से ज्यादा समय लग गया। चेयरपर्सन को कुर्सी बचाने के लिए स्वयं समेत 6 पार्षदों का समर्थन चाहिए। जबकि विपक्ष को प्रस्ताव पारित करवाने के लिए 26 में से 17 पार्षदों का बहुमत चाहिए।
जेजेपी के समर्थन से चेयरमैन बनी, फिर कांग्रेस में शामिल हो गई
जींद जिला परिषद की चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को चेयरपर्सन की कुर्सी जेजेपी के समर्थन से मिली थी। जेजेपी समर्थित मनीषा रंधावा का मुकाबला भाजपा समर्थक कविता से हुआ था। तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुलकर मनीषा रंधावा का साथ दिया था। महज एक वोट के अंतर से भाजपा समर्थक कविता चुनाव हार गई थी और जेजेपी समर्थक मनीषा रंधावा चेयरपर्सन बन गई थी। फिर वह कांग्रेस में शामिल हो गईं और विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट के लिए प्रचार किया था।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट