Hisar News : हिसार में भाजपा चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 9 जनवरी को होंगी वोटिंग

0
109
Hisar News : हिसार में भाजपा चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 9 जनवरी को होंगी वोटिंग
Hisar News : हिसार में भाजपा चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 9 जनवरी को होंगी वोटिंग

हांसी प्रथम खंड में पंचायत समिति चेयरमैन के विरोध में आए 26 सदस्य
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में जब से तीसरी बार भाजपा ने प्रदेश की सत्ता संभाली है। तभी से प्रदेश में जिला परिषदों व पंचायत समिति चेयरमैनों की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। कहीं पर भाजपा समर्थित चेयरमैनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जा रहे है। कहीं पर अन्य दलों के समर्थित चेयरमैनों के खिलाफ। कैथल में तो कांग्रेस और जजपा समर्थित चेयरमैनों को कुर्सी गंवानी पड़ी। जींद और रोहतक में अभी वोटिंग होनी है। अब इस कड़ी में एक ओर पंचायत समिति चेयरमैन का नाम जुड़ गया है। वह है हांसी प्रथम खंड पंचायत समिति चेयरमैन का।

यहां पर पंचायत समिति के 30 सदस्यों में से 26 ने मांग पत्र सौंप कर एडीसी से चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की मांग की है। एडीसी ने बैठक के लिए 9 जनवरी का समय दिया है। इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। पंचायत समिति हांसी-1 के कुल स्वीकृत 30 पदों में से 26 सदस्यों ने डीसी हिसार के समक्ष बयान दिए थे, जिसमें पंचायत समिति चेयरमैन नीलम देवी को हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। नीलम देवी भाजपा के समर्थन से चेयरमैन बनी थी।

पहली बैठक से ही कर रहे खिलाफत

बता दें कि 2 साल पहले भाजपा समर्थित नीलम देवी को चेयरमैन चुना गया था। इसके बाद पहली बैठक में ही मेंबर चेयरमैन की खिलाफत करते नजर आए थे। अब भाजपा समर्थित चेयरमैन पर बीडीसी मेंबर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। समिति सदस्यों ने 10 दिसंबर को एडीसी को प्रस्ताव सौंपा था। सदस्यों ने चेयरमैन की कार्यप्रणाली से असंतुष्टि जाहिर की थी। उनका कहना है कि चेयरमैन हाउस की सहमति के बिना कार्य करवा रहे हैं, जो नियमानुसार गलत है। इस कारण सभी सदस्य उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : शुरू होते ही सर्दी ने दिल्ली में तोड़े रिकॉर्ड