Haryana News: हरियाणा में 23 दिसंबर तक बनाई जाएंगी वोट

0
144
Haryana News: हरियाणा में 23 दिसंबर तक बनाई जाएंगी वोट
Haryana News: हरियाणा में 23 दिसंबर तक बनाई जाएंगी वोट

6 जनवरी तक आएंगी अंतिम वोटर लिस्ट
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव आयोग निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव आयोग ने प्रदेशभर के उपायुक्त, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अफसरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसी महीने तक जरूरी बदलाव करने के बाद 6 जनवरी तक वोटर लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।

17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगा

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर तक पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। संबंधित मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाए जा चुके हैं। अब निकाय स्तर पर सभी बूथों पर 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगा, जिससे इन वॉर्डों के वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि देख सकेंगे। ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन के लिए नए वोट बनवाने, कटवाने और संशोधन के लिए 23 दिसंबर तक फॉर्म जमा करवा सकते हैं।

संशोधित लिस्ट के आधार पर होंगे चुनाव

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव नियम-1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों की ओर से निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है, तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के सामने अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण तीन जनवरी-2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

ये भी पढ़ें : अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री आज गीता महोत्सव में करेंगी शिरकत