Rohtak News : रोहतक नगर निगम की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग टली

0
127
रोहतक नगर निगम की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग टली
Rohtak News: रोहतक नगर निगम की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग टली

डीसी अजय कुमार के बीमार होने के कारण टली वोटिंग, अब वोटिंग के लिए शनिवार का दिन किया तय
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली रोहतक नगर निगम की चेयरपर्सन को थोड़ी राहत जरूर मिली है। चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग टल गई। डीसी अजय कुमार के बीमार होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हो सकी। अब वोटिंग के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है। मंजू हुड्डा शनिवार तक तो मेयर के पद पर बनी रहेंगी। आगे वह मेयर के पद पर बनी रहती है या नहीं इसका फैसला शनिवार को वोटिंग के बाद ही होगा। बता दें कि चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान 10 पार्षद डीसी अजय कुमार से मिले थे।

उन्होंने डीसी से मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। जिसके बाद डीसी ने 23 अक्टूबर की तारीख तय कर दी थी। वोटिंग नहीं होने के बाद पुलिस ने जब बाहर खड़ी गाड़ियों की चेकिंग की तो उनमें से 2 रिवॉल्वर और 3 बंदूकों समेत 5 हथियार मिले। जिसके बाद पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि युवकों का कहना था कि यह लाइसेंसी हथियार हैं। एसएचओ रोशन लाल ने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है कि यह अवैध हैं या लाइसेंसी और किस मकसद से आज इन्हें लाया गया था। वहीं जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि आज जिला विकास भवन में एक मीटिंग थी। जिसमें हमारे विपक्षी दल कांग्रेस के जो पार्षद थे, उनकी तीन गाड़ियों में हथियार मिले हैं। जिससे आमजन को भी खतरा था और मेरी जान को भी खतरा है। यह लोकतंत्र की खुलेआम हत्या हो रही है।

मंजू हुड्डा के समर्थक के साथ मारपीट

वहीं इस बीच मंजू हुड्डा के एक समर्थक के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है। घायल हुए अमित कुमार ने कुछ पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने भाई के साथ कहीं जा रहा था इसी दौरान कुछ गाड़ियों में लोग आए और उन पर ईंटों से हमला किया गया। इस घटना में अमित कुमार के सिर में चोट आई है। डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।

5 पार्षदों को कर दिया डिबार

वहीं इस मीटिंग से पहले भी अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वाले 10 में से 5 पार्षदों को डिबार कर दिया गया था। इससे भी मंजू हुड्डा मजबूत नजर आ रहीं थी क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 में से 10 पार्षदों की हाजिरी अनिवार्य थी। वोटिंग से पहले मंजू हुड्डा और उनके पति राजेश सरकारी पर पार्षद नीलम के बेटे को किडनैप करने के भी आरोप लगे थे। जिसे दोनों ने ही नकार दिया था।

यह भी पढ़ें : National News : President Draupadi Murmu की तीन देशों की यात्रा ने भारत-अफ्रीका संबंधों में नए मानदंड स्थापित किए

यह भी पढ़ें : Delhi Pollution : हवा में जहर, दिल्ली पे कहर, कौन जिम्मेदार ?