Haryana Assembly Election: हरियाणा में 6 दिन पहले या बाद में वोटिंग संभव

0
201
हरियाणा में 6 दिन पहले या बाद में वोटिंग संभव
हरियाणा में 6 दिन पहले या बाद में वोटिंग संभव

चुनाव आयोग आज करेगा ऐलान करेगा, कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग टाली
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने पर आज फैसला हो सकता है। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुट्टियों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग प्रदेश की वोटिंग की तारीख 1 अक्टूबर से 6 दिन पहले या 6 दिन बाद में नई तारीख तय कर सकता है। 6 दिन पहले यानी 25 सितंबर को वोटिंग के लिए तर्क दिया जा रहा है कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। ऐसे में आयोग को मतगणना की 1 अक्टूबर की तारीख को नहीं बढ़ाना पड़ेगा। ऐसा न हुआ तो चुनाव आयोग 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग करा सकता है। ऐसा होने पर जम्मू-कश्मीर की मतगणना की तारीख भी बदल सकती है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर तय की गई है। वहीं चुनाव तारीखों में बदलाव की संभावना देखते हुए कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाली आज की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को टाल दिया है। 4 दिन की इस मीटिंग में बूथ लेवल कमेटियों से स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन ने दावेदारों का फीडबैक लेना था। जिसे आगे राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया जाना था। कांग्रेस भी चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार कर रही है।