Punjab Voting Live Update : धूप खिलने के साथ मतदान में तेजी, 20.76 फीसदी वोटिंग

0
162
Punjab Voting Live Update : धूप खिलने के साथ मतदान में तेजी, 20.76 फीसदी वोटिंग
Punjab Voting Live Update : धूप खिलने के साथ मतदान में तेजी, 20.76 फीसदी वोटिंग

सबसे ज्यादा गिद्दड़बाहा में 35 फीसदी लोगों ने डाले वोट 

Punjab Voting Live Updat (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग पहले एक घंटे में काफी कम हुई। उसके बाद समय बीतने के साथ इसमें तेजी आ रही है। पहले चार घंटे यानि सुबह 11 बजे तक चारों विधानसभा सीटों पर 20.76 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा गिद्दड़बाहा में 35 फीसदी, डेरा बाबा नानक में 19.4, बरनाला में 16.1 और चब्बेवाल में 12.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

डेरा बाबा नानक में झड़प

दूसरी तरफ मतदान के दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं के बीच झड़प हो गई। मौके पर पहुंचे कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया।

चुनाव आयोग की शांतिपूर्ण चुनाव की अपील

दूसरी तरफ पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने लोगों से शांतिपूर्वक मतदान की अपील की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा मतदान सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पंजाब पुलिस के 6481 जवान और अधिकारी एवं केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 3868 चुनाव कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिबिन सी ने बताया कि उप चुनाव वाले चार विधान सभा हलकों में से डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,93,376 मतदाता हैं, जिनके लिए 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 61 संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों की संख्या 701 है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Alert : पंजाब में धुंध गहराई, तापमान में कमी आई

इस तरह होगी वोटों की गिनती

सिबिन सी ने बताया कि डेरा बाबा नानक के वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुखजिंदरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में 18 राउंड में होगी। वहीं ही चब्बेवाल (एससी) विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती रियात एंड बहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, होशियारपुर मे 15 राउंड में होगी। गिद्दड़बाहा विधानसभा के वोटों की गिनती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में 13 राउंड में होगी। बरनाला विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती एसडी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में होगी।

ये भी पढ़ें :  Punjab News Update : प्रदेश को प्रगति के शिखर पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य : बैंस

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या