23 अक्टूबर को डीसी अजय कुमार के बीमार होने के कारण नहीं हो सकी थी वोटिंग
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी रोहतक जिला परिषद की चेयरमैन मंजू हुड्डा के खिलाफ पार्षदों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 30 अक्टूबर को होगी। पहले वोटिंग की तारीख 23 अक्टूबर तय की गई थी लेकिन डीसी अजय कुमार की तबीयत ठीक न होने के कारण वोटिंग की तारीख को बदल दिया गया। मंजू हुड्डा के खिलाफ 14 में से 10 पार्षदों ने डीसी अजय कुमार को ज्ञापन सौंप अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की बात कही थी। बैठक में पहुंचे पार्षदों ने आरोप लगाया था कि मंजू हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को प्रभावित कर सकती है।
इस दौरान जिला विकास भवन में गई गाड़ियों में हथियार भी मिले थे। इससे पहले एक पार्षद के बेटे के अपहरण मामले में भी जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा और उनके पति राजेश सरकारी का नाम सामने आ चुका है। वहीं चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के एक समर्थक अमित कुमार घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए और पार्षदों पर मारपीट करने के आरोप लगाए। अब फैसला 30 अक्टूबर को होगा की मंजू हुड्डा कुर्सी पर बनी रहती है या नहीं।
हिसार जिप चेयरमैन की कुर्सी पर भी छाए सकंट के बादल
वहीं हिसार में जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी पर भी सकंट के बादल छा गए है। 30 में से 24 पार्षद जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा के खिलाफ हो गए हैं। गत बुधवार को गुप्त स्थान पर 24 पार्षदों की मीटिंग हुई थी। एफिडेविट तैयार कर 24 पार्षदों के हस्ताक्षर ले लिए हैं। अब जल्द ही हाउस की मीटिंग बुला चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयांरी चल रही है। वहीं चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा का कहना है कि उनको कोई नहीं हटा सकता। उनके पास 13 से 14 पार्षदों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि पहले भी मेरे खिलाफ कई बार इस तरह के प्रस्ताव लाए गए मगर हर बार मैं जीतकर निकला हूं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग के गांव डाटा से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की बुरी तरह हार हुई।
यह भी पढ़ें : अबकी बार 13 महिलाएं पहुंची विधानसभा