भाजपा में शामिल हो चुकी है चेयरपर्सन मनीषा रंधावा, अविश्वास प्रस्ताव गिरना तय
(आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद जिला परिषद चेयरपर्सन के खिलाफ विरोधी पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए आज बैठक बुलाई गई है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा भाजपा में शामिल हो चुकी है। ऐसे में मनीषा रंधावा की कुर्सी सेफ मानी जा रही है।
क्योंकि जिन पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ मोर्चा खोला था, वह भाजपा समर्थित हैं। अब भाजपा हाईकमान की तरफ से पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं करने का निर्देश दिया गया है। जिप वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला का दावा है कि भाजपा आलाकमान की तरफ से बैठक में भाग नहीं लेने के लिए मैसेज आ चुका है, इसलिए विरोधी पार्षद वोट नहीं डालेंगे। अगर विरोधी पार्षद वोट नहीं डालते हैं तो फिर अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा और मनीषा रंधावा की कुर्सी सेफ रहेगी।
जजपा के सहयोग से चेयरमैन बनी थी मनीषा रंधावा
जनवरी 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के समर्थन के साथ मनीषा रंधावा एक वोट से जीतकर जिला परिषद की चेयरपर्सन बनी थी। पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले मनीषा रंधावा के पति कुलदीप रंधावा जेजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए और जुलाना से विनेश फोगाट के समर्थन में प्रचार किया।
इससे पहले तीन बार बुलाई गई बैठक लेकिन डीसी के न आने के कारण नहीं हो सकी वोटिंग
दो दिसंबर 2024 को जिप वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला सहित 18 पार्षदों ने चेयरपर्सन को कुर्सी से हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए डीसी मोहम्मद इमरान रजा को शपथ पत्र सौंपे थे। 13 दिसंबर को पहली बार बुलाई बैठक डीसी के अवकाश पर जाने पर स्थगित हो गई। उसके बाद 22 जनवरी और 11 फरवरी को बुलाई बैठक भी डीसी के नहीं पहुंचने के कारण कैंसिल हो गई। लेकिन बैठक का बार-बार कैंसिल होने का असल कारण ये था कि विरोधियों के पास पूर्ण बहुमत नहीं हो पा रहा था।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कराया भाजपा में शामिल
चेयरपर्सन को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 25 पार्षदों में से नौ का ही समर्थन चाहिए था। जबकि वे 12 से 13 पार्षद उनके साथ होने का दावा कर रही थी। शनिवार को मनीषा रंधावा और उसके पति कुलदीप रंधावा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने रोहतक में उन्हें विधिवत रूप से भाजपा में शामिल करवा लिया। अब उनकी कुर्सी सुरक्षित मानी जा रही है। सोमवार को होने वाली बैठक में औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : America Deported Indians : निर्वासित भारतीयों का विमान अमेरिका से पहुंचा दिल्ली