Visiting Various Booths: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने किया विभिन्न बूथों का दौरा

0
115
बूथ की चैकिंग करते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
बूथ की चैकिंग करते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।

Aaj Samaj (आज समाज), Visiting Various Booths, नीरज कौशिक, Mahendragarh : अतिरिक्त उपायुक्त एवं नांगल चौधरी के एआरओ दीपक बाबूलाल करवा ने आज लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर विभिन्न गांवों में जाकर बूथों का जायजा लिया। एडीसी ने कालबा, नांगल नुनिया, अमरपुरा, बनिहाड़ी व नांगल सोडा आदि गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम मयंक भारद्वाज व तहसीलदार निशा भी मौजूद थी।

एडीसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार बूथ पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। मतदाताओं को बूथ पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर दिव्यांगजनो के लिए रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान के दिन 25 मई को वालंटियर भी दिव्यांगजनों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में प्रवेश और निकास अलग-अलग होने चाहिए। इससे मतदाताओं को वोट डालने में आसानी होगी।

इसी तरह बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। वैकल्पिक रूप से मतदान के दिन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। बूथ पर लाइट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

एडीसी ने बताया कि मतदान एजेंटों के लिए मतदान केंद्र पर टेबल, कुर्सी और बेंच आदि जैसे फर्नीचर का उचित प्रावधान होना चाहिए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग, गर्भवती या वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए पर्याप्त कुर्सियां व बेंच भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Journalism And Mass Communication Department: डिजिटल मीडिया में रोजगार के लिए तकनीकी बारीरिकयों की समझ आवश्यकः फहाद

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार