ईवीएम के जरिए डाले जाएंगे वोट
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिला परिषद कैथल में वाइस चेयरमैन के पद पर वोटिंग 23 दिसंबर को होगी। वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। वोट ईवीएम के जरिए डाले जाएंगे। इसको लेकर सभी जिला पाषदों को सूचित किया जा चुका है। चुनाव जिला परिषद कार्यालय कैथल में होगा। जिसकी अध्यक्षता कैथल डीसी प्रीति स्वयं करेंगी। चुनाव आयोग की हिदायत के बाद इस बार चुनाव में वोटिंग के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा।
कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से चुने गए थे चेयरमैन
बता दें कि हाल ही में जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव हुआ था। नये चेयरमैन के तौर पर बीजेपी समर्थित पार्षद कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से चुने गए थे। मीटिंग में 21 में से 19 पार्षद पहुंचे थे। इससे पहले दीप मलिक चेयरमैन थे। बीती 14 अक्टूबर को उनकी कुर्सी छीन ली गई थी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के