9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए, 12 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए होगा मतदान

0
276
Voting for the post of Sarpanch and Panch will be held on November 12
Voting for the post of Sarpanch and Panch will be held on November 12
  • पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से हो पालना, ईवीएम मशनों की सुरक्षा के लिए स्ट्राँग रूम में सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं पूरे : उपायुक्त अनीश यादव

इशिका ठाकुर,करनाल:

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता की अपने-अपने क्षेत्र में दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें तथा ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित स्ट्राँग रूम में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाएं। इस कार्य में लापरवाही नजर नहीं आनी चाहिए।

12 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए होगा मतदान

उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में पंचायजी राज संस्थाओं के चुनाव से संबंधित सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ अब तक किए गए चुनाव प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी आरओ अपने-अपने ब्लॉकों से संबंधित ईवीएम मशीनों की चैकिंग कर लें और समय रहते चुनाव ड्यूटी से जुड़े पोलिंग पार्टियों की टे्रनिंग जल्द से जल्द करवाएं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी शैड्यूल के अनुसार 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। इसी प्रकार 12 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज संस्था के चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और बिना लालच और बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को करवाया जाएगा। इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे।

3100 ईवीएम मशीनें उपलब्ध

बैठक में डीडीपीओ राजबीर खुंडिया ने बताया कि जिला में कुल 892 बूथ हैं, जिनके लिए करीब 2673 की आवश्यकता है जबकि 3100 ईवीएम मशीनें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री तैयार है और उसका वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 4 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी, इनमें 1 पीठासीन अधिकारी, 1 वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा 2 पोलिंग ऑफिसर शामिल हैं। इसके अलावा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सैक्टर सुपरवाईजर तथा पुलिसकर्मियों सहित करीब 4100 अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनकी सूची आज बुधवार को विभागों के प्रभारी अधिकारियों को वितरित कर दी गई है।

इस अवसर पर अन्य अधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा, एसडीएम घरौंडा प्रदीप सिंह, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एमडी शुगर मिल डा. पूजा भारती, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा, डीईटीसी करनाल नील रतन तथा जीएम रोडवेज कुलदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सीजेएम जसबीर कौर

Connect With Us: Twitter Facebook