26 मार्च से भर सकेंगे नामाकंन
Haryana Olympic Association Election (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी हो चुका है। पात्र उम्मीदवार 26 व 27 मार्च को नामांकन दाखिल कर सकते है। मतदान 30 मार्च को होगा। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी रिटायर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र सिंह की ओर से 65 सदस्यों की संभावित मतदाता सूची जारी की गई है।

जिसमें से 20 सदस्यों की सदस्यता पर आपत्ति जताई गई है। 2020 में एचओए निकाय का चुनाव अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को पूर्व भारतीय हॉकी ड्रैग फ्लिकर व हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह एचओए अध्यक्ष चुने गए थे।

12 नवंबर को समाप्त हो गया था एचओए का कार्यकाल, चुनाव को लेकर हाईकोर्ट लगा चुका फटकार

हरियाणा ओलिंपिक संघ के चुनाव समय पर न कराने पर एक महीने पहले ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि बाद में राज्य सरकार की ओर से ओलिंपिक संस्था के दैनिक कार्यों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया था। एचओए का कार्यकाल 12 नवंबर को समाप्त हो गया था और निर्धारित समय (हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन आॅफ सोसाइटी एक्ट 2012 के प्रावधान के अनुसार) के भीतर चुनाव न कराने पर एसोसिएशन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटी, पंचकुला ने उप निदेशक, खेल को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया था।

डीसी या खेल अधिकारी भी कर सकेंगे वोट

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 38 राज्य खेल एसोसिएशन के मतदाताओं की सूची जारी की गई है। वहीं, जिला खेल एसोसिएशन के 22 सदस्यों और 5 बोर्ड, निगमों, विभागों और संस्थाओं के सदस्यों की, सूची जारी की है। जिला ओलिंपिक एसोसिएशन में जिला उपायुक्त या खेल अधिकारी मतदान कर सकेंगे। 25 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

यह रहेगा चुनावी शेड्यूल

26 और 27 मार्च को पात्र उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे एक होगा। 28 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जएगी। अगर नामांकन दाखिल करने वाले किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस लेना है तो वह 29 मार्च शाम 05 बजे तक ले सकता है। 30 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन 30 मार्च को शाम 05 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन