इशिका ठाकुर,करनाल:
सरपंच व पंच पद के लिए 12 नवम्बर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान, चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम : उपायुक्त अनीश यादव।
पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत सरपंच व पंच के पदों के लिए 12 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। सभी पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री लेकर अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं। प्रशासन द्वारा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि उपायुक्त अनीश यादव एवं पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने संयुक्त रूप से डिस्पैच सैंटरों का दौरा करके संबंधित आरओ से पोलिंग पार्टियों व चुनावी सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए 12 नवम्बर को प्रात: 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा और यह सायं 6 बजे तक जारी रहेगा, लेकिन जो मतदाता 6 बजे तक लाईन में लगे होंगे, वे सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने ब्लॉकों की पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया के सफल मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया गया और सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन व बैलेट पेपर व अन्य चुनावी सामग्री लेकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर प्रशासन व चुनावी पर्यवेक्षकों की पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा प्रशासन द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर ऑफिसर की तैनाती की गई है। हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को हिदायत दी की चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, सुलभ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सरपंच के लिए ईवीएम मशीन से व पंच पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा।
सुखद समाचार
सर्व सम्मति से जिला में सरपंच सहित 14 पूरी ग्राम पंचायतें निर्वाचित तथा 16 पंचायतों में सरपंच पर बनी सहमति, यह गांव भाईचारे की बने मिसाल, शेष ग्राम पंचायतों के लिए होगा 12 नवम्बर को मतदान – उपायुक्त अनीश यादव।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में कुल 395 ग्राम पंचायतों का आम चुनाव होना था जिनमें से 16 सरपंच पदों पर सर्व सहमति हो चुकी है। नीलोखेड़ी खंड के गोविंदगढ़ गांव से सरपंच पद के लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शेष 378 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए चुनाव होना है जिसके लिए 1697 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसी प्रकार जिला में पंच के 3901 पद हैं, जिनमें से 1976 पंच सर्व सहमति से चुने गए हैं, 72 वार्डों में किसी भी उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया तथा शेष 1853 पंच पदों के लिए 4169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।
पहली बार इन पंचायतों में हो रहा चुनाव
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में 395 ग्राम पंचायतों में 13 नई पंचायतों का गठन हुआ है, जिनमें पहली बार पंचायती चुनाव होने हैं। इनमें बोहली, गोविंदगढ़, दयालपुरा चंदनखेड़ा, नन्हेड़ा, सौदापुर, नगला फार्म, डबरकीपार, कुंडाकला, भरतपुर, दारूलामा त्तितरपुर, बसी अकबरपुर, प्रेम नगर, मलिकपुर गडिय़ान शामिल है। इन नई पंचायतों में से बोहली और मलिकपुर गडिय़ान की ग्राम पंचायत का सर्व सहमति से चुनाव हो चुका है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिखों के हकों के लिए लड़ेंगे जोरदार लड़ाई : भूपेन्द्र सिंह