मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें
Panchayat Election Voting Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक प्रदेश में एक दो जगह छुटपुट घटनाओं के अतिरिक्त वोटिंग का कार्य शांतिपूर्ण चल रहा है। वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। वहीं दिव्यांग से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोकतंत्र के इस अहम पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
तरनतारन में बूथ के बाहर फायरिंग
सीमांत जिला तरनतारन में वोटिंग के दौरान फायरिंग हो गई। गांव सोहल सैन भगत में पोलिंग बूथ के बाहर गोलियां चली हैं। गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। विवाद लाइन में लगने को लेकर शुरू हुआ था। अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत आने वाले गांव कोट रजादा में कुछ मतपत्र छूट जाने के कारण फिलहाल मतदान बंद है। बैलेट पेपर गायब होने पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि नए मतपत्र मिलने के बाद ही हम मतदान शुरू करेंगे। कुल 425 वोटों में से करीब 100 वोट गायब हैं।
प्रदेश में कुल 13229 पंचायतें
ज्ञात रहे कि प्रदेश में कुल 13229 पंचायतों के लिए चुनाव होने है जिनमें से बहुत सारी पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों की बात करें तो सरपंचों के लिए कुल 3,798 निर्विरोध उम्मीदवार हैं और पंचों के लिए कुल 48,861 निर्विरोध उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनावों के लिए सरपंचों के लिए उम्मीदवारों द्वारा कुल 20,147 नामांकन वापस लिए गए हैं और पंचों के लिए उम्मीदवारों द्वारा कुल 31,381 नामांकन वापस लिए गए हैं।
सीएम ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील
सीएम भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि वे पंचायत चुनाव के दौरान भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें और ज्यादा से ज्यादा पंचायतें सर्वसम्मति से चुनें। सीएम ने यह भी कहा है कि पंचायत चुनाव में जहां तक हो सके युवाओं को आगे आने का मौका दें। इसके अतिरिक्त सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को विशेष ग्रांट दी जाएगी और विकास में भी ऐसे गांवों को पहल दी जाएगी जहां पर पंचायत का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ हो।
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : आखिर रंग लाई सीएम भगवंत मान की मेहनत
यह भी पढ़ें : Punjab News : आतिशबाजी को लेकर सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश