शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग
वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे
Haryana Sikh Gurdwara Management Committee Election (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। जिलों में स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद काउंटिंग कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एक वार्ड से सदस्य को निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 39 वाडो्रं में ही चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में कुल 164 उम्मीदवार मैदान में। कुल 3.50 लाख मतदाता हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 1.5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
11 साल बाद हो रहे चुनाव
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एक ऐसा संगठन है जो हरियाणा में सिख गुरुद्वारों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। इसका गठन 11 जुलाई 2014 को हरियाणा विधान सभा विधेयक द्वारा किया गया था। इससे पहले, हरियाणा के गुरुद्वारे आधिकारिक तौर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अधीन थे। जब हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के गठन की बात चली थी तो तब एसजीपीसी ने इसका खूब विरोध किया था। इस मामले को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे। अब 11 साल बाद पहली बार ऐसा होगा कि लोग हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों का चुनाव करेंगे।
चुनाव मैदान में 164 उम्मीदवार
इस कमेटी में 40 सदस्यों के अलावा 9 सदस्य हरियाणा सरकार नोमिनेट करेगी। यानी कमेटी में कुल 49 सदस्य होंगे। वहीं, 40 वार्डों में 290 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, लेकिन बाद में 126 ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके कारण अब सिर्फ 164 उम्मीदवार ही बचे हैं। गुरुद्वारा इलेक्शन के चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला की ओर से सभी जिलों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति को संभाला जा सके।
यह भी पढ़ें : Maharashtra: सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार