Himachal By Poll 2024 Voting (आज समाज), शिमला। प्रदेश में तीन विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इसी के चलते यह उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। इन उपचुनाव के परिणाम 13 जुलाई को आएंगे। जिन तीन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट हैं। नालागढ़ में भारी बारिश के बावजूद नालागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं। आदर्श मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा नानोवाल में मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
तीनों सीट पर कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला
तीनों विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांगे्रस और भाजपा में है। जहां कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं वहीं भाजपा ने पूर्व विधायकों को अपना प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा में मौजूदा समय में विधायकों की कुल संख्या 65 है। कांग्रेस के 38 विधायक हैं। भाजपा के विधायकों की संख्या 27 है। मतदान के बाद नतीजे जो भी हों, कांग्रेस के पास फिर भी बहुमत रहेगा। मतदान के बाद विधायक संख्या 68 हो जाएगी।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालें : सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव में 10 जुलाई को सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट दें। भाजपा ने धनबल का इस्तेमाल कर एक चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और एक डील के तहत निर्दलीय विधायकों से इस्तीफा दिलाया। इतिहास में पहली बार हुआ जब निर्दलीय विधायक अपना इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए धरने पर बैठे और कोर्ट गए।