Delhi Voting Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

0
62
Delhi Voting Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
Delhi Voting Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

जोश के साथ मतदान केंद्रों पर वोटर्स का पहुंचना शुरू

1.56 करोड़ मतदाता करेंगे 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Delhi Voting Live (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। शुरुआत में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कुछ कम है लेकिन उनमें पूरा उत्साह है। वहीं समय गुजरने के साथ ही यह भीड़ और लाइनें बढ़ती जाएंगी। आपको बता दें कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीट पर 699 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव परिणाम आठ फरवरी को आएंगे।

2629 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ

कुल 2696 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्र स्थापित करेंगे। 70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली में 23 व जनकपुरी में 16 उम्मीदवार हैं। ऐसे में इन दोनों सीटों पर मतदान के दिन दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी।

इस तरह रहेगा वोटिंग शेड्यूल

सुबह सात बजे से शुरू होकर मतदान की प्रक्रिया देर शाम तक चलेगी। इस दौरान आज के लिए चुनाव आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अुनसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। लाइन में लगे लोगों को 5 बजे के बाद भी वोट देने का मौका मिलेगा। सभी 70 सीटों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिलाएं शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 13,766 पोलिंग सेंटर बनाए हैं। नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है। वहीं, अगर शाम 5 बजे के बाद भी कोई वोटिंग लाइन में है, तो उसे वोट डालने दिया जाएगा।

शाम 6.30 बजे के बाद ही दिखा पाएंगे एग्जिट पोल

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकेगा। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ सकेंगे।