Voting Awareness Campaign : बरनाला में आकाश मार्ग से शुरु किया मतदान जागरूकता अभियान

0
71
बरनाला में आकाश मार्ग से शुरु किया मतदान जागरूकता अभियान
बरनाला में आकाश मार्ग से शुरु किया मतदान जागरूकता अभियान
  • धनौला निवासी पैरा ग्लाइडर एवं चित्रकार भुपिंदर सिंह के पैराग्लाइडर बेटे इंदर सिंह धालीवाल ने आकाश में उड़ान भर दिया 1 जून को मतदान करने का संदेश

Aaj Samaj (आज समाज),Voting Awareness Campaign,अखिलेश बंसल, बरनाला: लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग यकीनी बनाने के लिए पंजाब प्रदेश के जिला बरनाला का प्रशासन आए दिन नए नए ढ़ंग अपना रहा है। बुधवार को जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर बरनाला श्रीमती पूनमदीप कौर के दिशा-निर्देश के तहत जिले में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता मुहिम को बूस्ट करने के लिए कस्बा धनौला निवासी पैरा ग्लाइडर इंदर सिंह धालीवाल ने बरनाला-लुधियाना मार्ग पर स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में पैराग्लाइडिंग से आकाश में उड़ान भरते मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। जिसे इलाका के हजारों लोगों ने देखा। इसी दौरान सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने ह्यूमन लिंक के माध्यम से भारत का मानचित्र बनाया।

बरनाला में आकाश मार्ग से शुरु किया मतदान जागरूकता अभियान
बरनाला में आकाश मार्ग से शुरु किया मतदान जागरूकता अभियान

पैरा-ग्लाइडर इंदर ने आकाश मार्ग से दिया संदेशः

आकाश मार्ग से संदेश देने के लिए पैरा-ग्लाइडर इंदर सिंह धालीवाल ने पैरा-ग्लाइडर के साथ चुनावी पोस्टर से संबंधित पटिका बांधी जो जमीन से करीब 3 सौ फीट ऊपर पहुंचते ही योजनागत खुली, जिससे मतदान जागरूकता अभियान का आगाज हुआ। इस नयाब तरीके की मदद से संदेश को नया आकार मिला। इस मौके पर स्कूली बच्चों, चुनाव स्टाफ, युवाओं की अलग-अलग टोलियां मौजूद थी, जिन्होंने आकाशी अभियान का तालियां बजाकर इंदर धालीवाल का हौसला बढ़ाया।

70 से 90 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्यः

पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले युवकों को संबोधित करते अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अनुप्रिता जोहल ने कहा कि जिला के अंदर विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि इस बार 1 जून 2024 को 70 से 90 प्रतिशत मतदान हो सके। इस श्रृंखला के तहत कस्बा महलकलां में स्कूली बच्चों द्वारा ‘देश दा गर्व-चुनाव दिवस’ मानव लिंक बनाया गया और मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके अलावा ग्राम स्तर पर मतदान केंद्रों, चुनाव पाठशालाओं, गुरु घरों में मुनियादी और बूथ स्तर पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी बरनाला वरिंदर सिंह, स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर शांति डीएस, उप-जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. बरजिंदर पाल सिंह, कुलदीप सिंह, जिला स्वीप नोडल अधिकारी मेजर सिंह, हरीश बंसल, संजय सिंगला, पैरा-ग्लाइडर एवं सुप्रसिद्ध चित्रकार भूपिंदर सिंह धालीवाल, शिवदीप सिंह भी मौजूद थे।

बरनाला में आकाश मार्ग से शुरु किया मतदान जागरूकता अभियान
बरनाला में आकाश मार्ग से शुरु किया मतदान जागरूकता अभियान

पंजाब के युवाओं को करना चाहते हैं शिक्षितः

पैराग्लाइडर इंदर सिंह धालीवाल के पिता भूपिंदर सिंह धालीवाल हैं, जो सुप्रसिद्ध चित्रकार और खुद पैरा-ग्लाइडर भी हैं। 27 वर्षिय पैराग्लाइडर इंदर अपने काम के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को सामने रखते हैं, मोटराइज्ड पैरा-ग्लाइडिंग के जरिए अपने करतब दिखाकर लोगों को सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करते हैं। कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान भी इंदर सिंह ने अपनी मोटर पैरा-ग्लाइडिंग के जरिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दिया था। पैराग्लाइडर पिता पुत्र का कहना है कि यदि राज्य सरकार पंजाब के युवाओं को पैराग्लाईडिंग की ट्रेनिंग देना चाहते हैं तो वह 100 फीसदी सहयोग देनें के लिे वचनबद्ध होंगे।

Connect With Us : Twitter Facebook