नीरज कौशिक, Mahendragarh News : शहरी निकाय चुनाव के लिए 19 जून को होने वाले मतदान में महेंद्रगढ़ के 23 बूथों के पर 21033 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम महेंद्रगढ़ वकील अहमद ने आज नगर पालिका कार्यालय महेंद्रगढ़ से पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के बाद ईवीएम व चुनावी सामग्री देकर रवाना किया।
ये भी पढ़ें : देश के पहले महिला एनडीए बैच की परीक्षा में टॉपर बनीं शनन ढाका, रोहतक की बेटी ने बढ़ाया मान
मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित
एसडीएम ने बताया कि यह सभी पोलिंग पार्टियां 19 जून को मतदान के बाद ईवीएम व चुनावी सामग्री को महिला आईटीआई नारनौल में जमा कराएंगी। इनके मतों की गणना महिला आईटीआई नारनौल में होनी है। ऐसे में यह सभी पार्टियां वहीं पर अपना सामान जमा कराएंगी।उन्होंने बताया कि इस बार निकाय चुनाव के मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान की शुरुआत से पहले प्रातः: 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा। इसके लिए एजेंट की भी सूचना दी गई है। अगर कोई भी एजेंट निर्धारित समय सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाए।
मतदान होने के बाद वापस नारनौल की महिला आईटीआई में
मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को अपने साथ वोटर आईडी लेकर आना होगा। अगर किसी नागरिक के पास वोटर आईडी नहीं है तो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो युक्त अधिकृत पहचान पत्र दिखाया जा सकता है। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी पार्टियां आज अपने अपने बूथ पर रहेंगी तथा 19 को मतदान होने के बाद वापस नारनौल की महिला आईटीआई में पहुंचेंगे। इन सभी पार्टियों को आज ही अंतिम प्रशिक्षण के दौरान अपने-अपने बूथों की जानकारी दी गई है। एसडीएम वकील अहमद ने सभी पोलिंग पार्टियों को बसों में बैठा कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पढ़ें : अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
ये भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध में 20 जून को प्रदेशभर में टोल फ्री करेंगे चढूनी
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र शहरी निकाय चुनावों में मतदान को लेकर युवाओं में जोश तो बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे
Connect With Us: Twitter Facebook