Shimla News : चुनाव में मतदाता सहभागिता जरूरी : मनीष गर्ग 

0
9
चुनाव में मतदाता सहभागिता जरूरी : मनीष गर्ग 
चुनाव में मतदाता सहभागिता जरूरी : मनीष गर्ग 
Shimla News (आज समाज), शिमला। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान सभी श्रेणियों के मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश में, कुल 5645579 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें 57775 दिव्यांगजन मतदाता पंजीकृत थे।
गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्यभर में स्थापित कुल 7992 मतदान केंद्रों को हाल ही में हुए संसदीय चुनावों के लिए दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई थीं। उन्होंने बताया कि कुल मतदान केन्द्रों में से 28 का संचालन पूर्णतः दिव्यांगजन कर्मचारियों द्वारा किया गया था।
दिव्यांगजन और वृद्धजन मतदाताओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान केंद्रों पर इन श्रेणियों के मतदाताओं की सहायता के लिए पिक एंड ड्रॉप, व्हीलचेयर, स्वयंसेवकों जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। उन्होंने कहा कि 10634 दिव्यांगजनों और 29921 वृद्धजन (85 वर्ष से अधिक आयु) मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया।
उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (ए.एम.एफ.) के अलावा, राज्य भर में 2524 व्हीलचेयर और 656 अनुरोधों के आधार पर मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप सुविधा प्रदान की गई।
SHARE