Voter List Revision Campaign : सभी बीएलओ पूरी ईमानदारी से वोट बनाने का करें कार्य : विनोद

0
95
Voter List Revision Campaign

Aaj Samaj (आज समाज),Voter List Revision Campaign, पानीपत : रविवार को सभी मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण अभियान के तहत विशेष तिथि अभियान नई वोट बनवाने व वोटों में किसी भी तरह की त्रुटि ठीक करने सम्बधित फार्म भरे गए। इस दौरान विभिन्न बुथों का निरीक्षण करते हुए सुपरवाइजर विनोद कुमार ने कहा कि जिस युवा की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो जाएगी वह वोट बनवाने का पात्र है। नई वोट बनवाने के लिए पात्र व्यक्ति को अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड या आधार कार्ड की फोटो प्रति, जन्मतिथि प्रमाण पत्र और घर में किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो प्रति लेकर नई वोट के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होने कहा कि फॉर्म छह के द्वारा नए मतदाताओं के वोट बनाएं। फॉर्म सात के द्वारा मृतक शिफ्टेड और शादी होने वाले मतदाता के वोट काट दें। फॉर्म आठ के द्वारा संशोधन करने का कार्य किया जाए। सभी बीएलओ ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करें।

 

Connect With Us: Twitter Facebook