Voter Awareness Program Organized In ITI Panipat : आईटीआई पानीपत में मतदाता जागरूकता प्रोग्राम का किया आयोजन : डॉ कृष्ण कुमार

0
272
Voter Awareness Program Organized In ITI Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Voter Awareness Program Organized In ITI Panipat पानीपत :
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जीटी रोड पानीपत में मतदाता जागरूकता अभियान पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईटीआई पानीपत के प्रधानाचार्य कम जिला नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि विजेंद्र नरवाल डायरेक्टर डाइट- कम – एईआरओ ने आईटीआई पानीपत के प्रधानाचार्य का नोडल अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार के साथ छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता पर बनाए गए पोस्टर व स्लोगनों का अवलोकन किया।
Voter Awareness Program Organized In ITI Panipat

बच्चों को उनकी वोट के महत्व को समझाया

इस मौके पर स्पीच कंपटीशन भी करवाया गया तथा बच्चों को उनकी वोट के महत्व को समझाया और जिनकी वोट अभी तक नहीं बनी है उनको वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया और समझाया कि अपने-अपने वोट के महत्व को समझना हर एक नागरिक को पता होना चाहिए। डीआईईटी से आए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तकदीर ने भी बच्चों को अपने आसपास के क्षेत्र में सभी युवाओं को भी इस बारे प्रेरित करने के लिए कहा गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मानसा, पिंकी, माफी, संजना व शीतल अव्वल रही। स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता में नेहा, मीना, आनंद व पारुल अव्वल रहे और स्पीच प्रतियोगिता में आशीष, गीता, विकास यादव काजल और प्रिंस अव्वल रहे।

इलेक्शन कमीशन की साइट पर लॉगिन करके कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

नेहरू युवा केंद्र पानीपत से आई सुश्री कनिका त्रिपाठी लेखा लिपिक ने इस प्रोग्राम में शिरकत की। संस्थान में कार्यरत अनुदेशक कम बूथ लेवल ऑफिसर बलराज सिंह, मनदीप सिंह व दिनेश गुप्ता इस मौके पर मौजूद रहे। बलराज सिंह इंजीनियरिंग ड्राइंग अनुदेशक ने मौके पर मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को वोट का महत्व बताते हुए समझाया कि किस प्रकार छात्र 18 वर्ष की उम्र होने पर अपने आप को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की साइट पर लॉगिन करके कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और बताया इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया द्वारा वोटर हेल्पलाइन नामक ऐप जारी की हुई है। जिसको फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके इसमें ऑनलाइन फार्म 6 खोलकर सभी युवा घर बैठकर ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

कार्यक्रम में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया

उन्होंने बताया कि नई वोट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड (इनमें से कोई दो) और फोटो की जरूरत पड़ती है और बताया कि इस ऐप के माध्यम से फॉर्म 8 ऑनलाइन ओपन करने उपरांत ऑनलाइन माध्यम से ही अगर किसी मतदाता के नाम पिता के नाम ओम और फोटो इत्यादि में कोई गलती है तो उसको भी इस ऐप के माध्यम से अपने घर बैठकर ठीक किया जा सकता है। संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ वर्ग अनुदेशिका रंजना शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया और नेहरू युवा केंद्र की तरफ से इन सभी छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस कार्यक्रम के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत से रविंद्र सिंह, अंजू, मोनिका, अजय दुहन, अनिल कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।