Aaj Samaj (आज समाज),Voter Awareness Campaign,नीरज कौशिक, नारनौल : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आज राजकीय महाविद्यालय निजामपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राष्ट्रपाल सिंह ने की।
जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने विद्यार्थियों को मतदान से संबंधित जानकारी देते हुए संदेश दिया कि उनका प्रत्येक वोट लोकतंत्र के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्हें सकारात्मक परिणामों के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। युवा मोटीवेटर सचिन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को समाज में नागरिक जिम्मेदारी का महत्व और उनकी भूमिका के प्रति भी जागरूक किया। सचिन अग्रवाल ने विद्यार्थियों से अपील की कि शिक्षित तथा योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करें।
जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्त्व से अवगत कराना है। हम किस प्रकार सरकार द्वारा चलाए गए सी विजिल एप का प्रयोग कर सकते हैं और साथ ही स्वीप एक्टिविटी के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान नए वोटर कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. सीमा, डॉ. नीरज, डॉ. संजीत तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक कुणाल व गोपाल सहित सैकड़ों कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित थे।
- Haryana Police Warning: किसानों को जेसीबी या हाइड्रा जैसी मशीनें न देें मालिक, होगी कड़ी कार्रवाई
- Centre Govt On Sugarcane FRP: केंद्र सरकार ने गन्ने की न्यूनतम कीमत 25 रुपए बढ़ाकर प्रति क्विंटल से 340 रुपए की
- Kisan Andolan Day 10: दो दिन टला आंदोलन, शंभू बॉर्डर पर बंकर बना रहे किसान, झड़पों में एक किसान की मौत