Aaj Samaj (आज समाज),Voter Awareness Campaign,नीरज कौशिक, नारनौल : शिक्षा विभाग की ओर से 13 से 17 मई तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अटेली, कनीना, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी व नारनौल में जिले के प्रत्येक विधालय के स्काउट्स मास्टर, गाइड्स कैप्टन तथा कब मास्टर, बुलबुल फ्लोक लीडर का भारत सरकार के ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम पोर्टल के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा व सभी जेआरसी काउंसलर्स को मतदाता जागरूकता अभियान तथा नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार 13 मई को खंड अटेली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अटेली में सुबह 10 बजे कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 14 मई को कनीना, 15 को महेंद्रगढ़, 16 को नांगल चौधरी व 17 को नारनौल खंड के विद्यालयों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारनौल में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
भारत सरकार के ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम पोर्टल के बारे में डीओसी टेकचंद व कब मास्टर अगेंद्र प्रशिक्षण देंगे। डीओसी (स्काउट) रमेश सोनी, डीओसी (गाइड्स) सुनीता कुमारी तथा डीओसी (बुलबुल) पवित्रा यादव प्रत्येक खंड में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान तथा नशा मुक्त के बारे में जागरूक करेंगे।
सभी वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विधालयों से एक-एक सीनियर स्काउट गाइड तथा एक- एक पुरुष जेआरसी जूनियर व महिला जेआरसी जूनियर 25 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान के दिन अपने-अपने गांव के बूथ पर जाकर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगों का सहयोग करने के बारे में भी सभी विधालय के स्काउट्स मास्टर, गाइड्स कैप्टन तथा कब मास्टर, बुलबुल फ्लोक लीडर तथा सभी जेआरसी काउंसलर्स को भी जागरूक करेंगे।