Aaj Samaj (आज समाज), Voter Awareness Campaign , पानीपत : शनिवार को जिले में मतदाताओं को वोट बनवाने, वोटर लिस्ट में संशोधन और महिला पुरुष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशन में एवं उपायुक्त एवम जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग पानीपत के मार्ग दर्शन में स्वीप गतिविधियों के अनुसार शिक्षाविद डा. हितेश चंद शर्मा द्वारा एंड डी इंटरनेशनल फैक्ट्री सनौली रोड, क्लाउडी फर्निशिंग इंडस्ट्री में श्रमिकों वोट बनवाने के लिए औद्योगिक इकाईयों में ही कैंप लगाकर जागरूक किया गया। सैकड़ों श्रमिकों ने उत्साह पूर्वक फार्म 6 लेकर वोट बनवाने के लिए रुचि दिखाई।
डा. शर्मा ने बताया की मतदान के दिन लोकतंत्र के पर्व में वोट डालकर राष्ट्र निर्माण में अच्छी सरकार बनाकर देश व समाज की तकदीर वोट की शक्ति द्वारा बदली जा सकती है। जिले में निर्वाचन विभाग द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के तत्वाधान में औद्योगिक इकाईयों में मतदाता सूची में अपना नाम इंद्राज करवाने एवं त्रुटि संबंधी कार्य भी करवाया जा रहा है। उन्होंने श्रमिक अधिकारों, प्राथमिक उपचार एवम डिजास्टर मैनेजमेंट, अग्नि शमन सुरक्षा प्रणालियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पढऩे की उम्र में बाल श्रम के नुकसान पर, किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए भी श्रमिको को बताया। वही रिवीजन कार्य हेतु कई बूथों पर बीएलओ द्वारा पीएसई को अपडेट करवाया गया।
यह भी पढ़ें : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण