Aaj Samaj (आज समाज),Voter Awareness Campaign, पानीपत : जिला निर्वाचन अधिकारी पानीपत से प्राप्त आदेशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या आरती सलूजा और आयोजन ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने किया। प्राचार्या आरती सलूजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव में संदेश दें कि जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वह अपनी वोट ज़रूर बनवाए। आरती सलूजा ने बताया कि हर भारतीय को मत का अधिकार दिया गया है। हम सभी को बिना लोभ, लालच के अपनी वोट डालने चाहिये।
- अपना मत, अपना हक होता है : आरती सलूजा
अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए
अपनी मनपसंद अनुसार मत का प्रयोग करना चाहिए, ताकि सभी की लोकतंत्र में भागीदारी बन सके। ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी पानीपत और बीईओ पानीपत के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान में विद्यालय के कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों ने मतदाता जागरूकता विषय पर पेंटिंग बनाई और स्लोगन लिखे। मलिक ने बताया कि हर व्यस्क को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए, ताकि अपनी मनपसंद एक मजबूत सरकार को बनाने में अपनी भागीदारी बनाई जा सके। इस अवसर पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी भी निकाली गई।
सावन की पेंटिंग और कोमल के स्लोगन ने पाया प्रथम स्थान
प्रतियोगिता के आयोजक प्रदीप मलिक ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में सावन कक्षा दसवीं प्रथम, शगुन कक्षा ग्यारहवीं द्वितीय, अन्नु कक्षा ग्यारहवीं तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन लेखन में कोमल कुमारी कक्षा ग्यारहवीं प्रथम, भारती कक्षा ग्यारहवीं द्वितीय, कोमल कक्षा ग्यारहवीं तृतीय और तमन्ना कक्षा दसवीं सांत्वना पुरस्कार मिला।