भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में करें मतदान: प्रो. रामबिलास शर्मा

0
290
Vote in favor of BJP candidate Bhavya Bishnoi: Prof. Rambilas Sharma
Vote in favor of BJP candidate Bhavya Bishnoi: Prof. Rambilas Sharma
  • ससुराल में ससुर के शोक पर बाद में चलेंगे भागवान, पहले पार्टी के आदेश पर आदमपुर उपचुनाव में प्रचार में जाता हूं – प्रो. रामबिलास शर्मा
  • आदमपुर की जनता देश व प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में करें मतदान: प्रो. रामबिलास शर्मा

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा रविवार प्रात: जल्दी आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई के प्रचार के लिए अपने आवास से जब निकलने लगे तो उनकी पत्नी बिमला शर्मा ने कहा कि शर्मा जी दोपहर बाद चुनाव प्रचार में चले जाना मुझे मेरे गांव में मेरी काकी, ताई, भाभी, भाई तथा गांव के अन्य लोग व रिस्तेदार क्या कहेंगे, पहले मेरे पिता के निधन पर शोक जताने चल पड़ते तो अच्छा रहता।

ससुराल में ससुर के शोक पर बाद में चलेंगे भागवान

जिस पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपनी पत्नी बिमला शर्मा को कहा कि भागवान आपके पिता के निधन के दुख में तो 3 दिन बाद चल पड़ेंगे, मेरे लिए पहले पार्टी जरूरी है क्योंकि 3 दिन बाद आदमपुर उप चुनाव में प्रचार बंद हो जाएगा तथा अपने समाज में तो 12 दिन तक शोक में आनाजाना रहता है । आपके पिता के निधन पर शोक जताने बाद में चलेंगे और यह कह कर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार में निकल पड़े। मालूम हो कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के ससुर देवास निवासी पंडित अमीलाल शर्मा का बीती शुक्रवार रात निधन हो गया था और शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रविवार को उनके सबसे बड़े दामाद हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को परिवार के साथ उनके आवास पर शोक व्यक्त करने जाना था लेकिन आदमपुर उपचुनाव में पार्टी की ओर से लगाई गई ड्यूटी के चलते पूर्व मंत्री अपने ससुराल ससुर के निधन पर शोक व्यक्त करने की बजाय आदमपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार में चले गए। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के चचेरे भाई दुर्गा प्रसाद एडवोकेट ने बताया कि हमारे भाई रामबिलास शर्मा ने पार्टी की नीतियों को पहले तवज्जो दी है परिवार को उन्होंने बाद में समझा है उनके विवाह के अवसर पर भी वह 2 दिन के लिए आरएसएस कार्यालय रोहतक से आए थे और शादी के 2 दिन बाद फिर वह पार्टी व संगठन के कार्य के लिए वापस चले गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान

पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-जजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में अपने चुनाव प्रचार के दौरान बालसमंध गांव के बूथ नंबर 171 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि देश को प्रगति की ओर बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने बालसमंध के मतदाताओं से आह्वान किया कि वे देश व प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में मतदान करें। भव्य बिश्नोई की जीत से आदमपुर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

ये भी पढ़ें :29 वा ज़िला राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाषण में राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook