Vote Counting Too for By-Election: पांच राज्यों में हुए उपुचनाव के लिए भी मतगणना जारी, अरुणाचल में निर्विरोध जीती बीजेपी

0
458
Vote Counting Too for By-Election
पांच राज्यों में हुए उपुचनाव के लिए भी मतगणना जारी, अरुणाचल में निर्विरोध जीती बीजेपी

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Vote Counting Too for By-Election: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के अलावा पांच राज्यों में हुए पचुनावों की भी आज मतगणना चल रही है। इन पांच राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व झारखंड शामिल हैं।

महाराष्ट्र में दो सीटों चिंचवाड़ व कस्बापेठ पर हुए थे चुनाव

अरुणाचल बीजेपी की त्सेरिंग ल्हामू निर्विरोध विधायक चुनी गई हैं। अन्य चार राज्यों में मतगणना सुबह से जारी है। महाराष्ट्र में दो सीटों चिंचवाड़ व कस्बापेठ पर चुनाव हुए थे। वहीं अन्य उक्त चार राज्यों में एक-एक सीट पर 26 और 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी। लक्षद्वीप के संसदीय क्षेत्र में भी 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था।

चिंचवाड़ में बीजेपी, कस्बापेठ में कांग्रेस आगे

चिंचवाड़ में 13 राउंड की काउंटिंग के बाद अश्विनी जगताप ने 3300 वोटों से बढ़त बनाई हुई है। कस्बापेठ में 7 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के रवींद्र धंगेरकर 3200 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के विधायकों मुक्ता तिलक (कस्बा पेठ) और लक्ष्मण जगताप (चिंचवाड़) के निधन के कारण इन दोनों सीटों पर चुनाव हुआ था।

तमिलनाडु : ईरोड सीट पर करीब 77 उम्मीदवार के बीच मुकाबला

तमिलनाडु की ईरोड सीट में कांग्रेस ने एलंगोवन को मैदान में उतरा था। पहले राउंड की मतगणना के बाद एलंगोवन, एस थेनारासु (एआईएडीएमके) से 10000 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां करीब 77 उम्मीदवार के बीच मुकाबला था।

झारखंड : रामगढ़ सीट पर 18 उम्मीदवार मैदान में

झारखंड में रामगढ़ सीट कांग्रेस की ममता देवी पर आपराधिक मामला दर्ज होने के कारण डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद से खाली पड़ी थी। कांग्रेस ने ममता देवी के पति बजरंग महतो को टिकट दी है। भाजपा-अखरव ने सुनीता चौधरी को कैंडिडेट बनाया था। यहां 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। काउंटिंग 40 टेबल पर 120 लोग कर रहे हैं। यह 11 राउंड में पूरी होगी। पहले राउंड के बाद 5 हजार वोटों से सुनीता चौधरी आगे हैं।

ये भी पढ़ें :  Assembly Elections Results: त्रिपुरा, नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत, मेघालय में बड़ा फायदा

  • TAGS
  • No tags found for this post.