झज्जर : नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर चलाएंगे जल संरक्षण जागरूकता अभियान: सीटीएम

0
433

सीटीएम रेणुका नांदल ने की नेहरू युवा केंद्र के कार्यों की समीक्षा

धीरज चाहार , झज्जर : 

नेहरू युवा केंद्र झज्जर की टीम द्वारा जिलाभर में शुरू किए जाऐंगे जल संरक्षण, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य विभिन्न योजनाओंं बारे जागरूकता कार्यक्रम। सोमवार को लघु सचिवायल के सभागार में सीटीएम रेणुका नांदल ने नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर सहित संबंधित अधिकारियोंं की बैठक ली। बैठक में नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। गौरतलब है कि नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर, सामाजिक संस्थाओं का कार्य जल संरक्षण वर्षा जल संचयन, जल की बबार्दी को कम करने और आवश्यकता अनुरूप उपयोग करने के लिए जागृत और शिक्षित करना है।सीटीएम रेणुका नांदल ने उपस्थित अधिकारियोंं व नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर को कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में ग्रामीण अंचल के युवाओं को जागरूक करते जल बचाव के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। किसानों को सिंचाई के लिए नई-नई तकनीकों को अपनाने और पानी एकीकृत कर जल संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए जागरूक व प्रेरित करें। जिला समन्वयक आशीष सांगवान ने बताया कि जल संरक्षण जागरूकता अभियान को हमारे युवा क्लब और वालंटियर गांव गांव लेकर जाएंगे और ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. मनोज कुमार, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव सहित नेहरू युवा केंद्र से सशि, पूनम, हरीश, नेहा, धीरज व अखिल मौजूद रहे।