हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ली रक्तदान करने की शपथ

0
321
Volunteers of Haryana Central University
Volunteers of Haryana Central University

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के स्वयंसेवकों ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान करने की शपथ ली।

ये भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण के लिए प्रो. सुमेधा धनी को किया सम्मानित

रक्तदान महादान : प्रो. टंकेश्वर कुमार

रक्त के विभिन्न आठ समूहों की खोज करने वाले आस्ट्रिया के नोबेल पुरस्कृत वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने मानवता की सेवा व सुरक्षा के लिए यह महान खोज करके मानव जीवन को एक अमूल्य उपहार दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को शपथ दिलवाने के बाद विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। हमें स्वयं भी रक्तदान चाहिए और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

रक्तदान जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करता है

कुलपति ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करता है। स्वैच्छिक रक्तदान सेवाएं रेडक्रॉस की गतिविधियों का मुख्य हिस्सा है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने अपनी रक्तदान सेवाएं बाधित नहीं होने दी। अपने समर्पित स्वयंसेवकों के माध्यम से लगातार विषम परिस्थितियों में भी मानवता की सेवा की है। इस मौके पर प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. सारिका शर्मा, डॉ. खेराज, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. दिनेश चहल, डॉ. रेनु यादव, डॉ. किरण रानी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना और यूथ क्रॉस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : सेवा संदेश लेकर रवाना हुआ नारायण रथ

ये भी पढ़ें : सिविल सेवा में सफल हुए चिराग का सम्मान

ये भी पढ़ें : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग देगा हकेवि

Connect With Us: Twitter Facebook