Aaj Samaj (आज समाज),Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti,पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पानीपत प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन करवाया गया जिसमें आर्य महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस. अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ मनीषा डुडेजा व नेहा बंसल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकता के सूत्र में पिरोया व सभी को हमेशा एकता व भाईचारे से रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में भाईचारे व एकता की भावना बढ़ती है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
रन फॉर यूनिटी में पानीपत के सभी स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया
रन फॉर यूनिटी के विषय में जानकारी देते हुए कॉलेज की एन.एस.एस इकाई के प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रन फॉर यूनिटी लघु सचिवालय से शुरू हो कर 13-17 सेक्टर के हेलीपैड पहुंची। रन फॉर यूनिटी में पानीपत के सभी स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो. विवेक गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर पानीपत के उपायुक्त विरेंद्र दहिया, एसडीएम मनदीप कुमार, पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा, डॉ.अर्चना गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।